1. Lens
'जैन रेफरन्स लायब्रेरी' में रेफरन्स खोजने के लिए विभिन्न प्रकार के Lens (सर्च एन्जिन) का प्रयोग किया जा सकता है।
सबसे पहला Lens (exact search) हमेशा Apply होता है। बाकी के सभी Lens Similar Search के लिए प्रयुक्त होते हैं। प्रत्येक User अपनी आवश्यकता के अनुसार इन में से किसी भी Lens को on या off रख सकता है।
Lens फेसिलिटी का उपयोग करने के लिये Login करना आवश्यक है। Login करने के बाद 'search setting' में 'Lens' मेनु में जाकर आवश्यक Lens को√ Tick करें और Apply बटन पर क्लिक करें।
क्रमशः सभी Lens का परिचय इस प्रकार है -
1. Exact Search
यह Lens हिन्दी या अंग्रेजी मे जैसा शब्द User ने type किया है Exact वैसा ही शब्द खोजता है।
2. हस्व - दीर्घ Similar search
यह Lens ह्रस्व तथा दीर्घ स्वरों को एक दूसरे के समान मानकर खोज करता है।
इ<-> ई
अ <-> आ
उ<->ऊ
क <->का
कु<-> कू
ओ <-> औ
को <-> कौ
कि<->की
ए <-> ऐ
के <> क
3. अनुस्वार - अनुनासिक Similar search
यह Lens अनुस्वार, चंद्रबिंदि तथा पांच अनुनासिक वर्ण (जब वे हलन्त हो) को
एकसमान मानकर खोज करता है।
ं <>ँ <> ङ् <> ञ् <-> ण् <-> न् <-> म्
4. स - श - ष Similar search
यह Lens स,श,ष इन तीन वर्षों को समान मानकर खोज करता है।
स<-> श<-> ष
सा <-> शा <-> षा
5. Vowel Similar Search
यह Lens हस्व दीर्घ स्वरों के लिए प्रयुक्त किये जाते अंग्रेजी वर्णों को समान मानकर खोज करता है।
A <-> AA
1<-> EE
U <-> 00
E <-> AI
O <-> AU
6. S - SH Similar Search
यह Lens 'स' के लिये प्रयुक्त होते अंग्रेजी वर्ण 'S' और 'श, ष' के लिये प्रयुक्त होते अंग्रेजी वर्ण 'SH' को समान मान कर खोज करता है।
S <-> SH
7. M - N Similar Search
यह Lens अनुस्वार तथा अनुनासिक वर्णों के लिए प्रयुक्त होने वाले अंग्रेजी वर्ण M तथा N को (यदि उन दोनों के पश्चात् A,E,I,O,U ये पांच वर्ण नहीं है तो ही) समान मानकर खोज करता है।
8. Single Double Similar Search
यह Lens अंग्रेजी वर्णमाला के A,E,L,O,U इन पांच से अन्य सभी वर्णों के लिए एक बार या दो बार किए गए प्रयोग को समान मानकर खोज करता है।
B <-> BB
T <-> TT
C <-> CC
H <-> HH
2. Focus
'जैन रेफ़रन्स लाइब्रेरी' में विभिन्न प्रकार की पुस्तकों को लिन्क किया गया है।आप अपनी शोध-प्रक्रिया को स्वर के कार्य में उपयोगी पुस्तकों पर केन्द्रित करने के लिए Focus फसेलिटी का प्रयोग कर सकते हैं।
सामान्य रूप से सभी पुस्तको के आगे √ Tick रहता है। अतः आप की प्रत्येक खोज का परिणाम इन सभी पुस्तकों में से प्राप्त होता है। यदि इनमें से कोई पुस्तक (अथवा किसी केटेगरी की सभी पुस्तकें) आपके लिये उपयोगी न हो तो उनके आगे से √ Tick को निकाल दें। अब आपको उन पुस्तकों में से कोइ भी रेफ़रन्स प्राप्त नहीं होगा।
Focus फेसिलिटी Keyword और Year इन दो विभागों में Apply होती है। Shlok no. और Index इन दो विभागो में Focus फैसिलिटी की कोई उपयोगिता नहीं है।
Focus फेसिलिटी का उपयोग करने के लिए Login करना आवश्यक है। Login करने के बाद 'Search Setting' में 'Focus' मेनु में जाइए। अब आपको पुस्तकों की केटेगरी के नाम तथा उस केटेगरी में कितनी पुस्तकें लिन्क की गई है उसकी संख्या दिखेगी। आप चाहें तो प्रत्येक केटेगरी की पुस्तकों को एकसाथ Tick या Untick कर सकते हैं। अथवा केटेगरी को ओपन करके एक एक पुस्तकों को Tick या Untick कर सकते हैं। यहाँ प्रत्येक पुस्तक का मुखपृष्ठ, नाम, लेखक, प्रकाशक आदि के साथ इस पुस्तक में कितने Keyword तथा Year लिन्क किये गए हैं- वह भी देखा जा सकताr है।
6. Filter
'जैन रेफरन्स लायब्रेरी' में शोध के परिणाम स्वरूप प्राप्त हुए अनेक संदर्भों में से आपके लिए ज्यादा उपयुक्त हो ऐसे संदर्भों को छांटने के लिए आप Filter सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
तो जब आप Keyword विभाग में कोई शब्द अथवा Year विभाग में कोई वर्ष के संदर्भ खोजते हैं तब आपको अनेक संदर्भ प्राप्त होते हैं। ये संदर्भ आपके द्वारा जिन पुस्तकों पर Focus सेट किया गया है उनमें से प्राप्त कराए गए हैं। यदि आपने निश्चित पुस्तकों पर Focus सेट नहीं किया है तो आपको प्रोग्राम में लिन्क की गई सभी पुस्तकों के आधार पर संदर्भ प्राप्त होंगे।
आपको प्राप्त हुए संदर्भ आपकी आवश्यकता से ज्यादा हो तब Filter सुविधा का प्रयोग करके आप महत्त्वपूर्ण संदर्भों तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए Filter बटन पर क्लिक करें। अब आपको उन पुस्तकों की जानकारी दिखेगी जिनमें आपके द्वारा खोजा संदर्भ है। तथा प्रत्येक पुस्तक में से कितने संदर्भ उपलब्ध हैं उसकी संख्या भी दिखेगी। अब आप इनमें से जो पुस्तकें आपको महत्त्वपूर्ण लगे उनको छोडकर बाकी सभी पुस्तकों के आगे से Tick निकाल दें। अंत में Submit करें। अब आपको केवल आपके द्वारा चुनी गई पुस्तकों के संदर्भ ही दिखेंगे।
प्रत्येक खोज परिणामों को छांटने के लिए स्वतंत्र रूप से Filter सुविधा का प्रयोग करना आवश्यक है। किसी भी नए संदर्भ की खोज करने पर पूर्व में सेट किया गया Filter लागू नहीं होगा । आपकी प्रत्येक खोज को निश्चित पुस्तकों पर केन्द्रित करने के लिए कृपया Focus सुविधा का प्रयोग करें।
Filter सुविधा Keyword और Year इन दो विभागों में लागू होती है। Shlok no. और Index इन दो विभागों में Filter सुविधा की कोई उपयोगिता नहीं है।
Filter सुविधा का उपयोग करने के लिए Login करना आवश्यक है। Login करने के बाद जब भी आप Keyword या Year विभाग में संदर्भ खोजते हैं तब परिणाम स्वरूप Keyword या Year का List दिखेगा। उसके साथ नीचे Filter का बटन दिखेगा, उसके माध्यम से प्राप्त परिणाम को आप Filter कर सकते हैं।
3. Transliteration
'जैन रेफरन्स लायब्रेरी' में गुजराती, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा के संदर्भ ग्रंथों को लिन्क किया गया है। उनमें से अंग्रेजी भाषा के ग्रंथों के Keyword अंग्रेजी लिपि (script) में हैं तथा गुजराती एवं हिन्दी इन दोनों भाषाओ के ग्रंथों के Keyword देवनागरी लिपि (Script) में हैं।
सभी व्यक्ति देवनागरी लिपि में सरलता से टाइपिंग नहीं कर पाते हैं- इस समस्या को ध्यान में रखकर 'जैन रेफरन्स लायब्रेरी' में Auto Transliteration की सुविधा जोड़ी गई है, जिससे जितने (गुजराती एवं हिन्दी भाषा के) Keyword देवनागरी लिपि (script) में हैं उनका अंग्रेजी लिपि (script) में भी रूपांतरण हो जाता है।
इस व्यवस्था के कारण जब आप अंग्रेजी लिपि में कोई शब्द टाइप करके खोज करते हैं तब परिणाम स्वरूप आपको गुजराती, हिन्दी एवं अंग्रेजी तीनों भाषाओं के ग्रंथों के Keyword प्राप्त होते हैं। यदि आप देवनागरी लिपि (script) में शब्द टाईप करके खोज करेंगे तो आपको गुजराती एवं हिन्दी इन दो भाषाओं के ग्रंथों के Keyword ही प्राप्त होंगे।
4. Default keyboard
'जैन रेफरन्स लायब्रेरी' मैं सर्च करने हेतु देवनागरी एवं अंग्रेजी, दो keyboard उपलब्ध है।
यदि आप आपके मोबाईल में उपलब्ध अन्य किसी भी keyboard का उपयोग करना चाहते हैं तो वैसा भी कर सकते हैं। आप उनमें से किसी एक keyboard का default keyboard के रूप में चयन कर सकते हैं।
Login करने के बाद जब आपको default keyboard पसंद करने हेतु नोटीफिकेशन प्राप्त हो तब यदि आप 'Devnagari' या 'English' को सिलेक्ट करेंगे तो APP के देवनागरी एवं अंग्रेजी keyboard का उपयोग आप कर सकेंगे। यदि आप 'Indic' को सिलेक्ट करेंगे तो आपके मोबाइल में उपलब्ध अन्य किसी भी keyboard का उपयोग कर सकेंगे।
यदि एकबार default keyboard का चयन कर लेने के बाद आप उसमें सुधार करना चाहते हैं तो 4 में से किसी भी सर्च पेज पर जाकर सर्च बार में keyboard के icon पर क्लिक करें। यहाँ आप default keyboard को reset कर सकते हैं।
5. Keyword search
'जैन रेफरन्स लाइब्रेरी' में Reference Search विभाग में 4 प्रकार से Search की सुविधा है - Keyword, Shlok no., Index और Year । प्रथम Keyword विभाग में आप Keyword अर्थात चाबी रूप शब्दों के माध्यम से आपके इच्छित विषय-वस्तु को खोज सकते हैं।
Keyword Screen 1:
यहाँ सर्च बार में देवनागरी या अंग्रेजी में Keyword Type करके Search करें। आपको आपके शब्द से संबंधित अनेक विषयों की सूची प्राप्त होंगी। प्रत्येक विषय या Keyword के सामने उस विषय के कितने संदर्भ उपलब्ध हैं उसकी संख्या भी दिखेगी।
Footer Facility:
Save : यहाँ से आप प्राप्त विषयों की सूची को Pdf रूप में Save कर सकते हैं। आपको केवल विषयों की सूची आवश्यक है तो 'keyword list' option पसंद करें । यदि आपको सभी विषयों के संदर्भ स्थल (संदर्भ किस पुस्तक में कहाँ है ?) भी आवश्यक हैं तो 'Keyword with Reference Address' option पसंद करें।
Lens : यहाँ से आप Lens को reset कर सकते हैं। reset करने के बाद उसके अनुसार आ पको नया Result प्राप्त होगा।
Focus : यहाँ से Focus को reset किया जा सकता है। reset के पश्चात् उसके अनुसार नया Result आपको प्राप्त होगा ।
Filter: Result के रूप में प्राप्त हुए keywords को Filter करने के लिये इस option का उपयोग करें।
Keyword Screen: 2
प्राप्त विषयों में से आप जिस विषय का संदर्भ देखना चाहते हैं उस पर click करने से उस विषय के संदर्भ किन पुस्तकों में किस पृष्ठ पर हैं उसका विवरण दिखेगा। पुस्तक का मुखपृष्ठ, नाम, लेखक, प्रकाशक आदि जानकारी प्रदर्शित होगी। मुखपृष्ठ के नीचे का अंक उस पुस्तक में कितने संदर्भस्थल है उसकी संख्या बताता है। Page no. पर click करने से वह पृष्ठ आपको दिखेगा।
Footer Facility:
Save: आपके पसंद किये हुए विषय के सभी संदर्भस्थल की माहिती Pdf रूप में यहाँ से Save कर सकते हैं।
Keyword screen: 3
प्राप्त संदर्भस्थल में से जिस पुस्तक के जिस Page no. पर आप click करेंगे वह पृष्ठ (तथा उसके आगे-पीछे के 1 या 2 पृष्ठ) Screen 3 में दिखेंगे। आपका संदर्भ जिस पृष्ठ में होगा उस पृष्ठ के आसपास Purple Border होगी एवं पृष्ठ में जहाँ आपका विषय होगा वह Highlighted दिखेगा। आप पृष्ठ को Zoom करके भी पढ़ सकते हैं। आगे या पीछे के अधिक पृष्ठ पढ़ने के लिये Scroll करें।
Footer Facility:
Save: संदर्भ पृष्ठों की Pdf Save करने के लिये आवश्यक सभी पृष्ठ पर Long Press कर के Select करें। फिर Save करें।
Book info : आपका संदर्भ जिस पुस्तक में है उसकी विस्तृत जानकारी Book info में उपलब्ध है। पुस्तक के प्रारंभिक एवं अंतिम पृष्ठों में दिए गए प्रस्तावना, अनुक्रमणिका, संकेतस्थल सूची, परिशिष्ट, शुद्धिपत्रक इत्यादि तक पहुंचने के लिये यहाँ Quick links उपलब्ध हैं।
Hold: आप यदि प्रस्तुत संदर्भस्थल को कुछ समय पश्चात् फिर से देखना चाहते हैं तो उसे Hold कर दें।
Error : आपको जो संदर्भस्थल दिखाया गया है उसमें अगर कोई गलती दिखाई दे तो Error पर क्लिक करें। Error का प्रकार Select करें और Feedback लिखकर Send करें। इस तरह गलती सुधरने में आप मददरूप हो सकते हैं।
7. Shlok no. search
द्वितीय Shlok no. विभाग में आप किसी भी श्लोक या गाथा की अनेक टीका, विवेचन, अर्थ, अनुवाद आदि को एकसाथ पढ़ सकते हैं। अध्ययन के वक्त हुए प्रश्नों के समाधान हेतु तथा तुलनात्मक अध्ययन के लिये यह सुविधा जिज्ञासुओं को अत्यन्त लाभकारी होगी।
Shlok no. Screen 1:
जिन ग्रंथो को इस विभाग में अभी तक जोड़ा गया है उन सभी ग्रंथो के नाम यहाँ प्रदर्शित होंगे। ग्रंथ के नाम के सामने उसके श्लोक / गाथा की संख्या भी दिखेगी। इन में से आपको जिस ग्रंथ पर अध्ययन करना है उस पर Click करें।
Shlok no. Screen 2:
पसंद किये गये ग्रंथ के श्लोक गाथाओं की सूची यहाँ दिखेगी । प्रत्येक श्लोक के सामने उस श्लोक की कितनी टीका, विवेचन, अर्थ, अनुवाद आदि उपलब्ध है उसकी संख्या दिखेगी। आपको जिस श्लोक / गाथा का अध्ययन करना हो उस पर Click करें।
Shlok no. Screen 3:
आपके द्वारा पसंद किये गए श्लोक के विवेचन जिन पुस्तकों में उपलब्ध हैं उन सभी पुस्तकों की जानकारी यहाँ दिखेगी । इनमें से जिन पुस्तकों में प्राप्त विवेचन / अर्थ आप देखना चाहें उस पर Click करें।
Shlok no. Screen 4:
यहाँ उस श्लोक के विवेचन वाला पृष्ठ Open होगा। आप एक के बाद एक सभी पुस्तकों में एक ही श्लोक / गाथा के अर्थ या विवेचन पढ़ सकते हैं । इससे तुलनात्मक अध्ययन में भी सहायता होगी ।
Footer Facility:
Save: संदर्भ पृष्ठों की Pdf Save करने के लिये आवश्यक सभी पृष्ठ पर Long Press कर के Select करें। फिर Save करें।
Book info: आपका संदर्भ जिस पुस्तक में है उसकी विस्तृत जानकारी Book info में उपलब्ध है। पुस्तक के प्रारंभिक एवं अंतिम पृष्ठों में दिए गए प्रस्तावना, अनुक्रमणिका, संकेतस्थल सूची, परिशिष्ट, शुद्धिपत्रक इत्यादि तक पहुंचने के लिये यहाँ Quick links उपलब्ध हैं।
Hold : आप यदि प्रस्तुत संदर्भस्थल को कुछ समय पश्चात् फिर से देखना चाहते हैं तो उसे Hold कर दें।
Error: आपको जो संदर्भस्थल दिखाया गया है उसमें अगर कोई गलती दिखाई दे तो Error पर क्लिक करें । Error का प्रकार Select करें और Feedback लिखकर Send करें । इस तरह गलती सुधरने में आप मददरूप हो सकते हैं।
8. Index search
स्वाध्याय एवं संशोधन कार्य में अनेक प्रकार की सूची / index का संदर्भ देखने की आवश्यकता रहती है। ये सूचियाँ अनेक प्रकार की होती हैं, जैसे - शब्दसूची,श्लोकसूची, नामसूची इत्यादि ।
इस विभाग में अनेक सूचियों को इस प्रकार रखा गया है जिससे बहुत अल्प प्रयास से इनमें से इच्छित संदर्भ खोजा जा सके।
Index Screen 1:
इस विभाग में अब तक जितनी सूचियाँ जोड़ी गई है, उन सभी का विवरण यहाँ दिखेगा। जहाँ एक ही पुस्तक में अनेक सूचियाँ प्राप्त होती है वहाँ सभी सूचियों को अलग अलग बताया गया है। आप जिस सूचि में से संदर्भ खोजना चाहते हैं उस पर Click करें।
Index Screen: 2
प्रत्येक सूची अकारादि / Alphabetical रूप में होती है। इन में से आपका इच्छित संदर्भ जिस अक्षर से शुरू होता हो, वहाँ जाकर आपको अपना संदर्भ खोजना होता है।
यहाँ सूची में समाविष्ट संदर्भों के आद्य अक्षरों /starting characters को दर्शाया गया है। आपका इच्छित संदर्भ जिस अक्षर से शुरू होता हो उस अक्षर पर क्लिक करें।
Footer Facility
Save: आपके पसंद किये हुए विषय के सभी संदर्भस्थल की जानकारी Pdf रूप में यहाँ से Save कर सकते हैं।
Index Screen 3:
आपने जिस अक्षर को चुना है उस अक्षर से शुरु होने वाला संदर्भ जिस पृष्ठ पर होगा वह पृष्ठ यहाँ प्रदर्शित होगा। अब आप आसानी से आपका, इच्छित संदर्भ प्रस्तुत सूची में प्राप्त हैं या नहीं यह खोज सकते हैं।
Footer Facility:
Save : संदर्भ पृष्ठों की Pdf Save करने के लिये आवश्यक सभी पृष्ठ पर Long Press कर के Select करें। फिर Save करें।
Book info : आपका संदर्भ जिस पुस्तक में है उसकी विस्तृत जानकारी Book info में उपलब्ध है। पुस्तक के प्रारंभिक एवं अंतिम पृष्ठों में दिए गए प्रस्तावना, अनुक्रमणिका, संकेतस्थल सूची, परिशिष्ट, शुद्धिपत्रक इत्यादि तक पहुंचने के लिए यहाँ Quick links उपलब्ध हैं।
Hold : आप यदि प्रस्तुत संदर्भस्थल को कुछ समय पश्चात् फिर से देखना चाहते हैं तो उसे Hold कर दें।
Error : आपको जो संदर्भस्थल दिखाया गया है उसमें अगर कोई गलती दिखाई दे तो Error पर क्लिक करें। Error का प्रकार Select करें और Feedback लिखकर Send करें। इस तरह गलती सुधरने में आप मददरूप हो सकते हैं।
9. Year search
किसी निश्चित काल में किसी भी संस्कृति या परंपरा का स्वरूप अथवा विकास कैसा था ? यह जानने के लिए उस वर्ष या कोलखंड में हुई घटनाओं / events से ज्ञात होना अत्यन्त आवश्यक है। वर्ष के क्रमानुसार घटनाओं के संयोजन को chronology कहा जाता है, जो इतिहास को समझने का एक महत्त्वपूर्ण साधन है।
यहाँ हमने इतिहास के अनेक ग्रंथों में प्राप्त घटनाओं को उसके वर्ष के साथ Link करके रखा है। आप यहाँ आपके इच्छित वर्ष की अनेक ग्रन्थों में प्राप्त घटनाओं को एकसाथ देख सकते हैं।
Year Screen 1:
वर्ष की गिनती अनेक प्रकार के संवतों के आधार पर होती है। आप जिस संवत से संबंधित वर्ष की घटनाएँ देखना चाहते हैं उस संवत प्रकार को पसंद करें । तत्पश्चात् आपके इच्छित वर्ष का अंक Type करें या प्रदर्शित वर्ष अंको में से पसंद करें।
Year Screen 2:
यहाँ आपके इच्छित वर्ष की घटनाएँ जिन पुस्तकों में प्राप्त हैं उन के नाम तथा पृष्ठ संख्या प्रदर्शित होगी।
साथ में यह ध्यान रहें कि आपके इच्छित वर्ष की घटना किसी पुस्तक में अन्य संवत अनुसार भी प्राप्त होगी तो उसे अलग से दर्शाया जायेगा। जैसे आपने विक्रम संवत 2069 पसंद किया है तथा किसी पुस्तक में वीर संवत् 2539 की कोई घटना प्राप्त होती हैं तो आपको वह भी बताई जायेगी क्योंकि विक्रम संवत 2069 ओर वीर संवत् 2539 एक ही वर्ष है। यद्यपि इस प्रकार की घटनाएँ 'विक्रम संवत 2069 = वीर संवत 2539' ऐसे शीर्षक के नीचे बताई जाएगी।
Footer Facility:
Save: आपके पसंद किये हुए विषय के सभी संदर्भस्थल की जानकारी Pdf रूप में यहाँ से Save कर सकते हैं।
Year Screen 3:
जिस पुस्तक के जिस पृष्ठ संख्या पर आप click करेंगे, वह पृष्ठ यहाँ purple border के साथ दिखेगा। तथा उसमें वर्ष highlighted दिखेगा ।
Footer Facility:
Save : संदर्भ पृष्ठों की Pdf Save करने के लिये आवश्यक सभी पृष्ठ पर Long Press कर के Select करें। फिर Save करें।
Book info : आपका संदर्भ जिस पुस्तक में है उसकी विस्तृत जानकारी Book info में उपलब्ध है। पुस्तक के प्रारंभिक एवं अंतिम पृष्ठों में दिए गए प्रस्तावना, अनुक्रमणिका, संकेतस्थल, सूची, परिशिष्ट, शुद्धिपत्रक इत्यादि तक पहुंचने के लिये यहाँ Quick links उपलब्ध हैं।
Hold : आप यदि प्रस्तुत संदर्भस्थल को कुछ समय पश्चात् फिर से देखना चाहते हैं तो उसे Hold कर दें।
Error : आपको जो संदर्भस्थल दिखाया गया है उसमें अगर कोई गलती दिखाई दे तो Error पर क्लिक करें। Error का प्रकार Select करें और Feedback लिखकर Send करें। इस तरह गलती सुधरने में आप मददरूप हो सकते हैं।
10 Book Info & Quick Link
JRL में 4 प्रकार की सर्च सुविधाओं के माध्यम से आप अपने इच्छित रेफरन्स पेज तक पहुंच सकते हैं।
रेफरन्स पेज तक पहुँचने के बाद वह रेफरन्स जिस पुस्तक में है उस पुस्तक की विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिये Book info पर Click करें । अब आप पुस्तक की विस्तृत जानकारी देख पायेंगे ।
यहां नीचे Quick links की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रत्येक पुस्तक के प्रारंभ तथा अंत में प्रस्तावना, अनुक्रमणिका, संक्षेप सूची, परिशिष्ट, शुद्धिपत्रक इत्यादि अनेक प्रकार की उपयोगी माहिती होती है। इन तक direct पहुंचने के लिये Quick link उपयोगी सिद्ध होगी ।
किसी भी Quick link में जाने के बाद पुन: रेफरन्स पेज पर वापस आने के लिये "Reference Page" पर click करें।
11. My Reference
JRL में Search के दौरान उपयोगी जानकारी / Results को Save करने के लिए My Reference की सुविधा उपलब्ध है। यह प्रत्येक User का अपना Account होता है। आप कभी भी किसी भी device से आपके Login ID से Login करके My Reference में आपकी Saved Files/books को देख सकते हैं। My Reference में save की गई Files/books को download या Share भी किया जा सकता है। आप प्रत्येक File के संबंध में Notes भी लिख सकते हैं।
My Reference में 3 submenu हैं -
1. Files
आप Search Result को तथा Reference के Selected pages को Pdf के रूप में Save कर सकते हैं। वे Files आप यहाँ देख सकते हैं।
2. Books
Book store में जो पुस्तक आपके कार्य में उपयोगी हो, उसे आप My Reference में Save कर सकते हैं। Save की गई सारी पुस्तकें आप यहाँ देख पायेंगे।
3. Activity
JRL एप्लिकेशन के इस्तमाल के दौरान आपकी सभी Activities आप यहाँ देख सकते हैं।
12. Hold Reference
4 प्रकार के Search option में जब आप किसी भी Reference page तक पहुंचते हैं तब उस संदर्भ के विषय में आपके दो प्रतिभाव हो सकते हैं -
1 यह वास्तव में उपयोगी है।
2. यह शायद उपयोगी हो सकता है। लेकिन बाकी के Reference देखने के बाद तय होगा कि यह कितना उपयोगी है।
• जो संदर्भ आपको उपयोगी प्रतीत हो उसको Save करने के लिए My Reference की सुविधा उपलब्ध है।
• जिस संदर्भ की उपयोगिता आप अभी तय नहीं कर पा रहे हैं, किन्तु उसे भविष्य में देखने के लिये Store भी करना चाहते हैं तो आप 'Hold' पर click करके उस Reference को hold कर सकते हैं। ऐसे संदर्भों को आप कभी भी 'Hold Reference' विभाग में जाकर पुनः देख सकते हैं।
hold किये गये रेफरन्स को Save करने के लिये My Reference का Option उपलब्ध है। hold किये गये सभी रेफरन्स को My Reference में Save करने के लिये Move all to My Reference पर Click करें।
hold किये गये रेफरन्स को hold विभागमें जाकर कभी भी Open कर सकते हैं। किन्तु, ध्यान रहें ! ये संदर्भ Logout तक ही hold में रहते हैं। Logout के बाद आप इन्हें देख नहीं पायेंगे। इसलिए एप्लिकेशन से Logout समजकर करें।
13 Book Store
JRL में जिन संदर्भग्रंथों को Link किया गया है वे सभी संदर्भग्रंथ Book Store में उपलब्ध हैं।
ये सभी संदर्भग्रंथ अनेक Category / विषयों में विभाजित हैं। किसी निश्चित Category के पुस्तक देखने के लिए Category Filter का उपयोग करें।
किसी भी पुस्तक की विशेष जानकारी book info में प्राप्त होगी। आपके कार्य हेतु उपयोगी पुस्तकों को My Reference में save करें। आप इन्हें download या Share भी कर सकते हैं।