किसी भी विषय के विशिष्ट अध्ययन, संशोधन, लेखन इत्यादि कार्यों के लिए अन्य ग्रंथों/जानकारी स्रोतों का आधार लेना आवश्यक होता है । इसे हम ‘संदर्भ ग्रहण करना’ कहते हैं । इस प्रकार के उपयोगी ग्रंथों को हम संदर्भ ग्रंथ या संदर्भ स्रोत कहते हैं ।

कभी कभी ऐसा होता है कि हमें जिस विषय का संदर्भ आवश्यक होता है वह किस ग्रंथ में उपलब्घ होगा इससे हम अज्ञात होते हैं । इस समस्या के निवारण हेतु JAIN REFERENCE LIBRARY नामक प्रोग्राम का निर्माण किया गया है । यह पोग्राम ‘Targeted Linkage with Targeted books only’ की अवधारणा पर बनाया गया है।

• Targeted Linkage - यह प्रोग्राम ग्रंथों की Pdf के साथ Link किया गया है, इन ग्रंथों का OCR नही किया गया है । OCR में होता यह है कि हम जिस शब्द को खोजते हैं, वह शब्द ग्रंथ में जहाँ जहाँ होता हैं, वह सब स्थान परिणाम के रूप में प्राप्त होते हैं । इन में से कुछ स्थानों में उस शब्द की विशेष जानकारी होती हैं किन्तु ज्यादातर स्थानों में उस शब्द का केवल उल्लेख होता है, उसकी विशेष जानकारी नहीं होती है ।

यहाँ हमने प्रत्येक ग्रंथों में जहाँ जिस विषय की विशेष जानकारी है वहाँ उस विषय को Link किया है। जिससे जिज्ञासु को आवश्यक जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके ।

• Targeted books - इस प्रोग्राम में सभी पुस्तकों को Link करने का आयोजन नहीं है। यहाँ केवल दो प्रकार के ग्रंथ ही Link किये जायेंगे –

1. प्राचीन आकर ग्रंथ । जिनमें अनेक–अनेक विषयों का वर्णन प्राप्त हो तथा जिनका संदर्भ के रूप में बार बार उपयोग किया जाता हो ।

2. आधुनिक भाषाओं (गुजराती, हिन्दी, अंग्रेजी) के संदर्भग्रंथ । जैसे - शब्दकोश, पारिभाषिक कोश, विश्वकोश, इतिहास के ग्रंथ, सूचीयाँ, शोध निबंध, शोध पत्रिका इत्यादि ।

Targeted linkage तथा Targeted books ये दो इस प्रोग्राम की मर्यादा है और यही इसकी विशेषता भी है ।

JRL में आवश्यक संदर्भ खोजने हेतु अलग अलग 4 प्रकार की सुविधाएँ हैं - 

1. Keyword - किसी भी शब्द के द्वारा विशेष जानकारी प्राप्त करने हेतु ।

2. Shlok No. - किसी भी ग्रंथ के किसी निश्चित श्लोक /गाथा की अनेक टीका, भाषांतर, विवेचन का एकसाथ तुलनात्मक अध्ययन करने हेतु ।

3 Index –विविध सूचीयों का आसानी से उपयोग करने हेतु।

4. Year – किसी निश्चित वर्ष की घटनाओं तथा इतिहास को जानने हेतु ।

कोई भी जिज्ञासु JRL की Website अथवा Android App के माध्यम से इस प्रोग्राम का लाभ ले सकते हैं।

Co-ordinator

 

Hitesh Savani (Mumbai)

 

Mihir Shah (Ahmedabad)

 

C.A. Swarup Shah (Nipani , karnatak)

 

Devloped by

 

Keyur Shah (Rising tec. Ahmdabad)

 

Media

 

C.A. Harsh Chheda (Mumbai)

 

C.A. Chirag Jain (Surat)

 

Jinang Sheth (Mumbai)

 

Chaitya Mujpura (Mumbai)

 

Rishabh jain (Patan)

 

Shiv Ratadiya (Mumbai)

 

Data arrangement

 

Yogesh Shah (Kolkata)

 

Nimish Shah (Mumbai)

 

 

Taral Shah (Nipani , karnatak)

 

Rushabh Shah (Surat)

 

Neel Shah (Surat)

 

Vishal Shah (Mumbai)

 

Vijay Bhai Gandhi (Gandhinagar)

 

Hansal Gandhi (Gandhinagar)

 

Harsh Shah (Gandhinagar)

 

Anshul Shah (Gandhinagar)